रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि आपके नेतृत्व में कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने न सिर्फ कलाकारों की पहचान सुरक्षित करने के लिए सीटीएमएस जैसी व्यवस्था बनाई है, बल्कि ललित कला अकादमी, साहित्य अकादमी और संगीत नाटक अकादमी के गठन का प्रस्ताव पारित कर राज्य में कला-संस्कृति के विकास की आधारशिला रखी है।
इन उपलब्धियों के लिए एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर विधायक भूषण तिर्की, पद्मश्री मधु मंसूरी, एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी, सचिव डॉ. राकेश रमण, संस्थापक श्रीकांत इंदुवार, डॉ. सुशील अंकन, डॉ. जयकांत इंदुवार, बंदी उरांव, अमित तिर्की, राहुल महली समेत अन्य मौजूद थे।