सरायकेला: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विशेष सदस्यता वृद्धि अभियान का आयोजन बुधवार को ईचागढ़ प्रखंड के सीतु पंचायत भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और ईचागढ़ विधायक सविता महतो कार्यक्रम में पहुँचे और ग्रामीणों को संबोधित किया।
ग्रामीणों ने उपायुक्त और विधायक को सुनाया क्षेत्र की समस्या
ग्रामीणों ने मौके पर क्षेत्रीय समस्याओं से उपायुक्त और विधायक को अवगत कराया। इनमें जंगली हाथियों की समस्या, मिलन चौक पर दुकानों में हो रही चोरी, स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, कांकीटांड में सड़क निर्माण, स्कूलों में शिक्षकों की कमी समेत कई मुद्दे शामिल थे। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि दुर्गा पूजा से पहले मिलन चौक की स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करा दी जाएगी। वहीं, जंगली हाथियों की समस्या पर उन्होंने कहा कि वन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
सिमलटांड में निर्माण हो रहें कोल्ड स्टोरेज का किया निरीक्षण
सीतु पंचायत भवन के कार्यक्रम के बाद उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और विधायक सविता महतो ने सोड़ो पंचायत के सिमलटांड में निर्माण हो रहे 5 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज जी प्लस सहित 4 फ्लोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्य में हो रही देरी और स्टीमेट के अनुरूप कार्य की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टीमेट का अध्ययन कर आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। उपायुक्त ने यह भी कहा कि कोल्ड स्टोरेज का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा, ताकि किसानों और स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।
मौके पर ईचागढ़ बीडीओ एकता वर्मा, सीओ दीपक प्रसाद, प्रखंड प्रमुख गुरुपद मार्डी, सीतु पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।