पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के दराजमाठ गांव के पिरोटोला में बन रही पीसीसी सड़क को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार मनमाने ढंग से काम करा रहा है और निर्माण स्थल पर सूचना पट तक नहीं लगाया गया है। सड़क किस विभाग से बन रही है और इसकी कुल लागत कितनी है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार विभाग की जानकारी छिपाकर काम कर रहा है। जब सड़क पर पीसीसी ढलाई का काम चल रहा था, तब वहां एक भी विभागीय कर्मी मौजूद नहीं था। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या विभागीय जेई, एई और इंजीनियर साहब ठेकेदार की उंगली पर नाच रहे हैं।
घटिया सामग्री और जिम्मेदारियों पर सवाल
सड़क निर्माण में बालू और मिट्टी जैसी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। केवल ऊपर से डस्ट डालकर काम पूरा किया जा रहा है और ढलाई केवल 3 से 4 इंच की की जा रही है, जबकि नीचे कोई परत नहीं बिछाई गई। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर काम इसी तरह चला तो जिला प्रशासन का प्रगतिशील पाकुड़ का सपना अधूरा रह जाएगा और इलाका “लूट-सील पाकुड़” बनकर रह जाएगा। अब लोगों की निगाहें उपायुक्त और विभागीय अधिकारियों पर टिकी हैं कि क्या इस निर्माण की जांच होगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।