रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के भूचूंगडीह गाँव में बरसात रुकते ही फिर आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। साथ ही इसके आस पास भू धसान भी प्रारम्भ हो गया है। जिससे एक बड़ी आबादी पर जान माल का खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीण भू धसान के चलते खेती बारी भी छोड़ दिये हैं। मालूम हो कि भूचूंगडीह में मार्च महीने से ही अवैध कोयला खदानों में आग लगनी शुरू हुई थी। जिसपर एक मज़दूर की मौत भी आग के गोह में गिरने से हो गई थी। इसको लेकर जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री तक को अवगत कराया गया था। जिला उपायुक्त ने सीसीएल को आग बुझाने का निर्देश दिया था। मगर सीसीएल इसके लिये जरूरी ठोस उपाय नहीं किये। फिर बारिश शुरु हो गई। लेकिन बरसात रुकते ही आग फिर से विकराल रूप धारण कर लिया है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही कोई ठोस उपाय नहीं किया गया तो एक बार फिर बड़ी घटना हो सकती है। आग को देखकर ग्रामीण भयभीत भी हैं।