सरायकेला: कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह पीएचसी की स्वास्थ्य सेवा को लेकर लंबे समय से जारी 108 एंबुलेंस की अनुपलब्धता की समस्या अब दूर हो गई है। स्थानीय पत्रकार गुलाम रब्बानी की ओर से उपायुक्त सरायकेला-खरसावां को भेजे गए दिनांक 16 जुलाई 2025 के पत्र के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और तिरुलडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपायुक्त ने एक नई 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराई। पत्रकार गुलाम रब्बानी के पत्र में बताया गया कि पूर्व में उपलब्ध एंबुलेंस पिछले छह माह से तकनीकी कारणों से निष्क्रिय पड़ी थी, जिससे पूरे प्रखंड के आपात स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित थीं। खासकर गर्भवती महिलाएं, वृद्ध और दुर्घटनाग्रस्त लोग समय पर चिकित्सा सुविधा से वंचित हो रहे थे। आवेदन में यह भी कहा गया था कि तात्कालिक रूप से भी यदि कोई अतिरिक्त वाहन उपलब्ध हो, तो उसे अस्थायी तौर पर प्रतिनियुक्त किया जाए। साथ ही चालक एवं सहायक कर्मियों की तैनाती भी की जाए। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते अब तिरुलडीह पीएचसी में एंबुलेंस सेवा फिर से चालू हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इसे जनहित में सकारात्मक पहल बताते हुए पत्रकार की संवेदनशील भूमिका की सराहना की है। वही उपायुक्त का आभार जताया है।