सरायकेला: कुकड़ू प्रखंड के ईचाडीह पंचायत के गांव की गलियों में इन दिनों एक मोबाइल और सादगी भरे इरादों के साथ एक युवक की पहचान बन रही है। नाम है अविनाश कुमार, जो कि पंचायत स्तरीय VLE और CSC संचालक हैं। केंद्र सरकार की पेंशन योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के लिए जरूरी ई-केवाईसी अब किसी दफ्तर के चक्कर नहीं, बल्कि सीधे उनके द्वार पर हो रहा है। ईचाडीह पंचायत के CSC संचालक सह VLE अविनाश कुमार गाँव-गाँव जाकर नि:शुल्क ई-केवाईसी कर रहे हैं। वो भी न फॉर्म का झंझट, न कतार का बोझ।
अक्सर देखा गया है कि बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों और अन्य ज़रूरतमंदों के लिए यह डिजिटल प्रक्रिया एक चुनौती बन जाती है। लेकिन अब ईचाडीह और आसपास के गाँवों में यह एक उत्सव जैसा अनुभव बन गया है। जब मोबाइल CSC सेवा लेकर अविनाश पहुंचते हैं, तो बुजुर्गों के चेहरों पर राहत झलकती है। उनके इस कार्य की सराहना पंचायत से लेकर जिला स्तर तक की जा रही है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसी डिजिटल सेवा से गाँव तकनीक से भी जुड़ेगा और आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने अविनाश कुमार की इस पहल की सराहना की है और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सेवाभावी प्रयासों को और बढ़ावा दिया जाए।