सरायकेला : राजनगर प्रखंड अंतर्गत दुर्गा मैदान में सोमवार को आयुष विभाग के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता फैलाना और आमजन को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजनगर पंचायत की मुखिया राजो टूडू की अध्यक्षता में किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूनम कुमारी एवं मुखिया राजो टूडू ने संयुक्त रूप से किया।
सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और कुल 160 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में विशेष रूप से जोड़ों का दर्द, घुटनों में दर्द, मांसपेशियों की जकड़न, पैरों में सूजन जैसी आम समस्याओं के लिए जांच और इलाज की व्यवस्था की गई थी। आयुष पद्धति के तहत इन बीमारियों का इलाज कर स्थानीय लोगों को त्वरित राहत प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ. सविता सिंह, डॉ. गौरी मांझी, डॉ. शैलेश कुमार और डॉ. बिभूति उपस्थित रहे। इसके अलावा योग प्रशिक्षक और स्वास्थ्य सहिया भी शिविर में मौजूद रहे और लोगों को रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व योग के लाभों के बारे में जानकारी दी।