रांची, 11 जुलाई 2025: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, सरायकेला के पूर्व जिला सचिव तनवीर आलम ने शुक्रवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से उनके रांची स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान तनवीर आलम ने मंत्री डॉ. अंसारी को गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही, उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए। मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कांग्रेस नेता तनवीर आलम द्वारा उठाए गए विषयों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार राज्य के हर नागरिक तक बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि विभाग जनहित से जुड़े सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाएगा। इस अवसर पर साबिर अंसारी, एनामुल अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।