सरायकेला: कुकडू प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को अबुआ स्वास्थ्य कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कुकडू प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने की। बैठक में तिरुलडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र सिंह मुंडा, नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनंत कुमार महतो, बीपीएम, स्वास्थ्य सहिया, सभी पंचायत सचिव, पंचायत भीएलई, जनवितरण प्रणाली दुकानदार, आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर, और आयुष्मान मित्र शामिल हुए। मौके पर आकांक्षी प्रखंड फेलो सागर कुमार भी उपस्थित थे।
बैठक में बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने लोगों को दोनों योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सभी को निर्देश दिया, ताकि आम लोगों को इनका लाभ आसानी से मिल सके। अबुआ स्वास्थ्य कार्ड और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया गया।