सरायकेला: कुकड़ू क्षेत्र के दुलमी में बुधवार को नव युवक संघ एवं बिनापाणी ट्यूटोरियल के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह पूरी तरह उन शिक्षकों को समर्पित था, जिन्होंने समाज और आने वाली पीढ़ियों को दिशा देने में अपना योगदान दिया है।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद ओड़िया पंचायत की मुखिया सुनीता सिंह मुंडा ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। समारोह के दौरान क्षेत्र के कई शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बाँधा, वहीं लिखित क्विज प्रतियोगिता ने समारोह को और जीवंत बना दिया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। क्विज में अव्वल रहने वाले दस प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को भी आकर्षक पुरस्कारों से नवाज़ा गया, जिससे बच्चों और युवाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
समारोह में मुखिया प्रतिनिधि पहाड़ सिंह मुंडा, नवयुवक संघ के अध्यक्ष बुद्धदेव बनर्जी, बिनापाणी ट्यूटोरियल के संस्थापक सनातन गोस्वामी, शिक्षक त्रिलोचन कुमार, महिपाल महतो, मिलन बनर्जी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नव युवक संघ, बिनापाणी ट्यूटोरियल और स्थानीय ग्रामीणों की अहम भूमिका रही। समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है और शिक्षकों का सम्मान कर समाज अपने मूल्यों को मजबूत करता है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति गंभीर होने और शिक्षक-गुरुजनों का आदर करने की प्रेरणा दी