पाकुड़: झारखंड शिक्षा परियोजना, पाकुड़ की ओर से आयोजित ‘खेलो झारखंड 2025-26’ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को जिला स्तरीय स्टेडियम, बैंक कॉलोनी में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) पीयूष कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा और पाकुड़ जिला ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो झारखंड खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच देता है। जिला स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाकुड़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेल न केवल प्रतिभा को निखारता है बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करता है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि बच्चों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करें। इस मौके पर एपीओ, बीपीओ, शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। प्रतियोगिता को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।