पाकुड़: हिरणपुर प्रखंड स्थित हाथकाठी प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी मुसलोद्दीन अंसारी ने की। बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार साहा ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजें। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को व्यवसायिक पाठ्यक्रम की जानकारी दी और स्वास्थ्य व जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। इसमें कालाजार की रोकथाम, स्वच्छता, पौधरोपण और बच्चों में नशापान की बढ़ती प्रवृत्ति जैसे विषय शामिल थे। समाजसेवी मुसलोद्दीन अंसारी ने कहा कि विद्यालय की प्रगति में शिक्षक और अभिभावक दोनों की साझा भूमिका होती है। उन्होंने जोर दिया कि आपसी सहयोग से बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों को मज़बूत किया जा सकता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव है।