हिरणपुर/पाकुड़: जनसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले हिरणपुर के युवा समाजसेवी चंदन भगत को राष्ट्रीय स्तर पर यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान नई दिल्ली में 21 से 24 सितंबर तक आयोजित नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट की सिल्वर जुबली समारोह में दिया जाएगा। समारोह में देश-विदेश से लगभग 30 हजार समाजसेवी शामिल होंगे और 780 जिलों से एक-एक समाजसेवी का चयन किया गया है। समारोह में मॉरिशस के राष्ट्रपति समेत कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय मंत्री तथा देश-विदेश की बड़ी हस्तियां उपस्थित रहेंगी। चयनित समाजसेवियों को 50 हजार रुपये की राशि के साथ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन से एक्सीलेंट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। चंदन भगत की इस उपलब्धि से पूरे हिरणपुर और पाकुड़ जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
20 साल से निस्वार्थ सेवा का सफर
चंदन भगत पिछले दो दशकों से गरीब और बेसहारा परिवारों की मदद में सक्रिय हैं। कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दो साल तक गरीब परिवारों को भोजन, कपड़ा और बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया। इसके अलावा बीमारों की मदद, मजदूरों का सहारा और त्योहारों पर जरूरतमंदों में कपड़े बांटना उनके नियमित कार्यों में शामिल रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जब भी किसी गरीब को सहारे की ज़रूरत पड़ती है, सबसे पहले चंदन भगत और उनकी युवा टोली का नाम याद आता है। चंदन भगत ने कहा यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, पूरे क्षेत्र की सेवा भावना की पहचान है। हमने युवाओं ने एक मिशन के तहत वर्षों से गरीब और असहाय लोगों की सेवा की है।