सरायकेला: कुकड़ू प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय “आदि कर्मयोगी अभियान” को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र सिंह मुंडा, प्रखंड प्रभारी कल्याण पदाधिकारी धनराज महतो तथा आईसीडीएस की सुपरवाइजर मीनाक्षी पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका आदि के साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम स्तर पर सेवा वितरण और क्लस्टरवार कार्यों की निगरानी पर चर्चा की गई। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत कुकड़ू प्रखंड में “आदि कर्मयोगी अभियान” के माध्यम से शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने की दिशा में पहल शुरू की गई है।
अभियान का उद्देश्य आवास, सड़क, पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका जैसी बुनियादी सेवाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करना है। इसके लिए कुकड़ू प्रखंड के 44 गांवों में से चिन्हित 35 गांवों में कमी (GAP) योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत स्तर पर सेवा केन्द्र की स्थापना कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी और सीधी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।