चांडिल: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन सिंहभूम कॉलेज कमिटी के बैनर तले छात्र प्रतिनिधियों ने गुरुवार को सिंहभूम कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समीर कुमार महतो और राजा प्रमाणिक ने किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि सिंहभूम कॉलेज, चांडिल में इतिहास और अर्थशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू की जाए। छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि यह क्षेत्र बहुल आबादी वाला है और यहां दूरदराज गांवों से विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। इतिहास और अर्थशास्त्र में छात्रों की रुचि भी काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई तो ठीक से हो जाती है, लेकिन स्नातकोत्तर की पढ़ाई की सुविधा नहीं होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर और सुदूर क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। विशेषकर लड़कियों को बाहर जाकर पढ़ाई करने की अनुमति परिवार से नहीं मिलती, जिससे उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इतिहास और अर्थशास्त्र विषय में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था की जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में एआईडीएसओ सिंहभूम कॉलेज कमिटी के अध्यक्ष राजा प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष समीर कुमार महतो, सदस्य सौरव लाहा, रोहित प्रमाणिक, मृत्युंजय महतो, अमृत आदि उपस्थित थे। इस बात की जानकारी एआईडीएसओ जिला कार्यालय सचिव युधिष्ठिर प्रमाणिक ने दी।