रांची: सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव बलराम कुमार तांती को पश्चिम बंगाल के दीघा विद्याभवन, दीघा में पश्चिम बंगाल सॉफ्टबॉल संघ, पुरबा मेदिनीपुर जिला सॉफ्टबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह तीन दिवसीय कार्यशाला “सॉफ्टबॉल में प्रदर्शन में सुधार” विषय पर आधारित है, जो 15 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस कार्यशाला में अंपायर कोर्स के लिए अब तक 300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो कि पश्चिम बंगाल सॉफ्टबॉल अंपायरिंग इतिहास में एक नया कीर्तिमान है। इतनी बड़ी भागीदारी इस आयोजन को ऐतिहासिक बना रही है।
बलराम कुमार तांती को इस मंच पर आमंत्रित किया जाना न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान का सम्मान है, बल्कि यह पूरे झारखंड राज्य के खेल समुदाय के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि पर झारखंड शूटिंगबॉल के महासचिव चंदन कुमार सिंह, झारखंड जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सिकंदर महतो सहित झारखंड के कई खेल संगठनों और अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।