सरायकेला: भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा देश के 75 आकांक्षी ब्लॉकों में सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कुकडू प्रखंड कार्यालय सभागार में सहायक उपकरण वितरण योजना (एडिप) के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा जिला प्रशासन, सरायकेला के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो मौजूद रही।
इस शिविर के माध्यम से 43 दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, और कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है। विधायक सविता महतो ने कहा कि यह शिविर सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए कार्यरत है। एडिप योजना के तहत सहायक उपकरण न केवल दिव्यांगजनों की गतिशीलता बढ़ाएंगे, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर भी प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ राजश्री ललिता बाखला, सीओ सत्येंद्र नारायण पासवान, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, सुपरवाइजर मीनाक्षी पांडेय, आकांक्षी प्रखंड फेलो सागर कुमार, झामुमो कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष कृतिवास महतो, विधायक के आप्त सचिव काबलू महतो समेत एलिम्को के प्रतिनिधियों, और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।