पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धनिगोड़ा गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में किए गए आईआरएस कार्य की गुणवत्ता की जांच की और स्प्रे प्रक्रिया की समीक्षा की। मौके पर मौजूद फील्ड स्टाफ से बातचीत कर उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन सख्ती से किया जा रहा है।
इसके बाद धनगरा गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों को आगामी आईआरएस राउंड के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि अगला राउंड 24 सितंबर 2025 से शुरू होगा।
उपायुक्त मनीष कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कालाजार, मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आईआरएस टीमों को घरों में स्प्रे करने की अनुमति देना बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से पूर्ण सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में प्रमुख रोकथाम उपायों पर चर्चा हुई और ग्रामीणों ने भी अभियान की सफलता के लिए प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा संजय कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।