साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड के जमालपुर गांव में गुरुवार को दर्जनों राशनकार्ड धारक ग्रामीण सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने राशन डीलर मरांग मय हेम्ब्रम और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जोरदार हंगामा किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर महीनों से उन्हें नियमित रूप से राशन उपलब्ध नहीं करा रहा है। तीन–चार महीने बाद जब वे राशन लेने उसके पास जाते हैं तो डीलर गाली-गलौज कर भगा देता है। यही नहीं, कार्ड में अंकित अनाज की कटौती भी की जाती है।
सड़क पर विरोध कर रहे ग्रामीणों ने अपने हाथों में राशन कार्ड दिखाते हुए कहा कि उन्हें हक का राशन न देकर डीलर मनमानी कर रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त हेमंत सत्ती से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही तीन माह का बकाया राशन उपलब्ध कराने की अपील की है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।