पाकुड़: चार नंबर गली स्थित एक होटल में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, यह होटल रानीपुर निवासी गुलाब किवरिया की है, जिसे तीन वर्ष पूर्व अकरम अंसारी को किराये पर दिया गया था। रात करीब साढ़े दस बजे होटल बंद होने के बावजूद अचानक आग की लपटें उठीं। संचालक मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और आसपास की दुकानों को बचा लिया। सूचना पाकर अग्निशमन दल पहुंचा और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक होटल पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
होटल संचालक के अनुसार गुरुवार के साप्ताहिक हाट को देखते हुए भारी मात्रा में खाद्य सामग्री भंडारित की गई थी, जो पूरी तरह जल गई। इसके अलावा टेबल, बेंच, बर्तन और अन्य सामान भी राख हो गए। अनुमान है कि दो लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है। थाना एएसआई दिलीप कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। आग लगने के कारणों की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। राहत की बात रही कि आग अन्य दुकानों तक नहीं फैली, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि घटना की गंभीरता के बावजूद कोई वरिष्ठ पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।