रामगढ़: रामगढ़ जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। एसपी अजय कुमार ने दो थाना प्रभारियों का तबादला कर नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस आदेश के तहत अभिषेक कुमार को गोला थाना प्रभारी और अख्तर अली को भदानीनगर ओपी प्रभारी बनाया गया है।
वहीं, वर्तमान गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप और भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मावत कुमार को साइबर थाना भेजा गया है। एसपी ने सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि अख्तर अली पूर्व में भी बरकाकाना ओपी प्रभारी रह चुके हैं।