सरायकेला: तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बाकरकुड़ी गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ वर्षीय मासूम सौरभ कालिंदी (पिता मनोहर कालिंदी) की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, सौरभ घर से निकलकर गांव की सड़क पर खेल रहा था। इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। हादसे के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से तिरुलडीह पुलिस ने बच्चे को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना ले आई है। तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीमा और अन्य सरकारी प्रावधानों के तहत परिजनों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।