पाकुड़ प्रखंड के उप प्रमुख हैदर अली के खिलाफ 40 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और उपायुक्त पाकुड़ को लिखित आवेदन सौंपा है।
जानकारी के अनुसार, पाकुड़ प्रखंड में कुल 52 पंचायत समिति सदस्य हैं। इनमें से 40 सदस्यों ने लिखित आवेदन देकर विशेष बैठक बुलाने और अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है।
सदस्यों ने उप प्रमुख हैदर अली पर कर्तव्यहीनता, लापरवाही, विकासात्मक कार्यों में निष्क्रियता और समिति के अन्य सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन कारणों से पंचायत समिति का समुचित संचालन बाधित हो रहा है।