महेशपुर(पाकुड़): महेशपुर पुलिस विभाग ने मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनभी) में स्टूडेंट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार,थाना प्रभारी रवि शर्मा, प्रधानाचार्य राकेश कुमार सहित विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्रों को एंटी-ड्रग, साइबर क्राइम और रोड सेफ्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेते हुए सवाल पूछे और विषयों की गहराई से समझ विकसित की। महेशपुर पुलिस का यह प्रयास युवाओं को सुरक्षित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ।