सरायकेला : सुदामा हेम्ब्रम को झारखंड मुक्ति मोर्चा की छात्र इकाई झारखंड छात्र मोर्चा (JCM) का सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष एक बार फिर नियुक्त किया गया है। झामुमो ने उनके पूर्व कार्यकाल में संगठन के प्रति सक्रियता और छात्रों के बीच मजबूत पकड़ को देखते हुए उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी है। पुनर्नियुक्ति पर सुदामा हेम्ब्रम ने झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व, छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला संगठन के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि पार्टी ने एक बार फिर मुझ पर विश्वास जताया है। छात्र हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैं पहले की तरह ही छात्रों की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहूंगा। उनकी पुनर्नियुक्ति से झामुमो समर्थक छात्र वर्ग में उत्साह का माहौल है। छात्र मोर्चा की जिला इकाई को नए सिरे से सक्रिय और मजबूत करने की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं।