22 जुलाई 2025, कुकड़ू (सरायकेला) : मंगलवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौड़ा में छात्रों की सुरक्षा और विद्यालय परिसरों की सुदृढ़ता को ध्यान में रखते हुए चाहरदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने विधिवत फीता काटकर किया। यह निर्माण कार्य झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तहत किया जाएगा। चाहरदीवारी निर्माण कार्य की लागत करीब 35 लाख रूपये है। इस अवसर पर विधायक सविता महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। यह भी उल्लेख किया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौड़ा को पुनः उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिससे अब यहां की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण थे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम में झामुमो कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष कृतिवास महतो, विधायक के आप्त सचिव काबलू महतो, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, झामुमो चौड़ा पंचायत अध्यक्ष अंसार अली, झूलन कुमार, उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सविता वाला, चौड़ा उर्दू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार समेत छात्र-छात्राएं और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया।
शिलापट्ट में लागत और एजेंसी का नाम गायब, पारदर्शिता पर सवाल
किसी भी योजना में पारदर्शिता और जनजानकारी सुनिश्चित करने के लिए शिलापट्ट पर योजना की लागत राशि, संवेदक, एजेंसी का नाम, और योजना संख्या आदि का उल्लेख आवश्यक होता है। परंतु उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौड़ा में चाहरदीवारी निर्माण कार्य के लिए लगाये गए शिलापट्ट में इन महत्वपूर्ण सूचनाओं का अभाव है। इससे आम जनता यह नहीं जान पा रही कि कार्य पर कितनी राशि खर्च हो रही है और कौन एजेंसी इसे निष्पादित कर रही है। इस प्रकार की चूक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, निगरानी और जवाबदेही पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।