सिल्ली (अबधेश महतो): सोनाहातू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के बारेंदा पंचायत अंतर्गत मारांगकिरी गांव के ऊपर टोला में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण पिछले डेढ़ माह से अंधेरे में जीवन बसर करने को मजबूर हैं। इस टोले में पहले से ही एक ट्रांसफार्मर बीते दो वर्षों से खराब पड़ा हुआ था, जिसके कारण पूरे टोले का भार एकमात्र चालू ट्रांसफार्मर पर था। लेकिन अब वह भी डेढ़ माह से खराब पड़ा है, जिससे करीब 80 घरों में पूरी तरह बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
बिजली नहीं, परेशानियां ज़्यादा, विभाग मौन
गांव में बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा की गतिविधियों में परेशानी हो रही है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सबसे ज़्यादा प्रभावित हुई है, वहीं रात के समय सुरक्षा को लेकर भी ग्रामीण चिंतित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की खराबी की सूचना बिजली विभाग, बुंडू को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। लगातार अनदेखी के चलते उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, लेकिन विभाग उनकी बातों को नजरअंदाज कर रहा है।