सरायकेला : उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकड़ू के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के आक्रोश और प्रदर्शन का असर आखिरकार दिखा। सरायकेला खरसावां जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश कुमार मिश्रा ने सोमवार को एक कार्यालय आदेश जारी करते हुए प्रधानाध्यापक संजीव कुमार बनर्जी को मूल विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुकड़ू में योगदान देने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि संजीव कुमार बनर्जी का प्रतिनियुक्ति चांडिल प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसरीबेड़ा में किया गया था। यह प्रतिनियुक्ति संजीव कुमार बनर्जी के ही लिखित अनुरोध पर किया गया था।
छात्रों और अभिभावकों के दबाव में DEO ने बदला निर्णय
माना जा रहा है की प्रतिनियुक्ति (प्रतिनियोजन) की सूचना मिलते ही विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों में रोष फैल गया था और आज सोमवार को स्कूली बच्चों ने प्रखंड कार्यालय कुकड़ू पहुंचकर भी विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद DEO ने निर्णय कों बदला। DEO द्वारा जारी पत्र में बताया गया की विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मूल विद्यालय में संजीव कुमार बनर्जी कों लौटाया गया है। वहीं, जिला शिक्षा अधीक्षक ने तत्काल संजीव कुमार बनर्जी को पुनः उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुकड़ू में योगदान देने का निर्देश दिया है। जैसे ही छात्रों और अभिभावकों को इस आदेश की सूचना मिली उन्हें हर्ष व्याप्त हो गया है।