चांडिल : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र डिग्री कॉलेज, सिंहभूम कॉलेज, चांडिल इन दिनों स्नातक नामांकन प्रक्रिया को लेकर विवादों में है। दरअसल, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से पास हुए कई विद्यार्थियों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण स्नातक में दाखिला नहीं मिल पा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं में भारी असंतोष है। शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोलते हुए कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी। छात्र नेता सनातन गोराई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार कैवर्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के मेरिट सूची में चयनित सभी छात्रों को बिना देरी के स्नातक में दाखिला दिया जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। सनातन गोराई ने कहा कि माइग्रेशन प्रमाणपत्र की औपचारिकताओं में विद्यार्थियों का भविष्य अटक रहा है, जबकि मेरिट में उनका चयन हो चुका है। परिषद ने प्रशासन से मांग की कि छात्रों को राहत देते हुए त्वरित समाधान निकाला जाए। इस मौके पर विशाल गोप, संजय महतो, सुरजीत कुमार, और मंगल कुमार आदि मौजूद थे।