चांडिल: झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व छात्र संघ नेता सुदामा हेम्ब्रम के नेतृत्व में एक छात्र प्रतिनिधिमंडल ने सिंहभूम महाविद्यालय, चांडिल के प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार कैवर्त को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महाविद्यालय परिसर में ही बैंक चालान जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इस दौरान सुदामा हेम्ब्रम ने बताया कि वर्तमान में छात्रों को बैंक चालान जमा करने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है और पढ़ाई का समय भी व्यर्थ होता है। उन्होंने कहा कि यदि यह सुविधा महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध करवा दी जाए, तो छात्रों को काफी राहत मिलेगी और वे अपने समय का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने प्राचार्य से इस मांग पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने विश्वास जताया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सकारात्मक पहल करेगा। इस मौके पर छात्र नेता सोनू मांझी, सोमाय टुडू, रंजन सोरेन, विजय हांसदा, सोम महतो, रिंकू टुडू समेत कई छात्र उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में इस मांग का समर्थन करते हुए कॉलेज प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील की।