रांची: विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ने नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। समारोह में एसोसिएशन के महासचिव बलराम कुमार तांती ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। इस दौरान बलराम तांती ने कहा भारत में ओलंपिक में पदकों की संख्या बढ़ाने और उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करने की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों के भविष्य की गारंटी जरूरी है। सरकार को खिलाड़ियों को उनके करियर के बाद नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करना होगा। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि झारखंड के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की, लेकिन उन्हें रोजगार के अवसर नहीं मिले। आगे कहा उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली, और वर्तमान में वह झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के महासचिव के रूप में सेवा दे रहे हैं। समारोह में खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।