सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड में तिरुलडीह-कुकड़ू मार्ग पर डाटम जंगल के आसपास फैली कथित भूत की अफवाहों ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित भूतनी के फोटो और वीडियो के कारण लोग रात में इस मार्ग से गुजरने से कतरा रहे थे। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने डाटम गांव के हरि मंदिर के समीप ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बंकेश्वर प्रसाद सिंह ने की।
बैठक में तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और स्पष्ट किया कि कथित वायरल फोटो-वीडियो का डाटम जंगल से कोई लेना-देना नहीं है। फैक्ट-चेक में पुष्टि हुई कि यह पुराना वीडियो है, जिसे गलत तरीके से प्रचारित किया गया। उन्होंने डाटम जंगल क्षेत्र में बार-बार हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार से बचने और सड़क पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई। बैठक में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से डाटम जंगल क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और सड़क सुरक्षा को और प्रभावी करने की अपील की। बैठक में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ठाकुर सिंह मुंडा, सब इंस्पेक्टर कार्तिकेय सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार मछुआ, बादल महतो, अजीत सिंह मुंडा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।