पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उत्पाद अधीक्षक पाकुड़ ने उपायुक्त को विभागीय कार्यों और उत्पाद कार्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में किसी भी शराब दुकान पर एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने नियमित जांच अभियान चलाने और आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया।
बैठक में नई उत्पाद नीति से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने बताया कि नई नीति के तहत खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन 1 सितंबर 2025 से शुरू हो गया है। उन्होंने राजस्व प्राप्ति को लेकर भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।