सरायकेला: गुरुवार को चांडिल अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद कुमार बिंहा ने तिरुलडीह व ईचागढ़ थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार और ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडेय को कई दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके खिलाफ जनप्रतिनिधियों और आमलोगों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अफीम की खेती समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद नुकसानदेह है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 678.96 एकड़ अफीम की खेती किया गया था नष्ट
ज्ञात हो कि सरायकेला-खरसावां पुलिस वर्तमान फ़सलीय वर्ष में अफीम की अवैध खेती रोकने के लिए प्री कल्टीवेशन ड्राइव चला रही है। इस अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें वैकल्पिक खेती व पशुपालन की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है। पिछले फ़सलीय वर्ष 2024-25 में जिले में 678.96 एकड़ भूमि पर अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया था। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है, ताकि ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और अवैध खेती पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए विभिन्न विभागों के सहयोग से व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की योजना भी तैयार की गई है।
कम उम्र के बच्चों को न दें वाहन : SDPO
वहीं, एसडीपीओ ने लोगों से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने देने, यातायात नियमों का पालन करने और सभी जरूरी कागजात साथ रखने की अपील भी की। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में जल्द ही शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।