हमारे पाकुड़ जिला के टोटो चालक भाई सभी गरीब परिवार से आते हैं। दिनभर मेहनत करके कोई तीन सौ तो कोई चार सौ रुपये ही कमा पाते हैं। आज ये सब अपना कष्ट और पीड़ा लेकर मेरे पास आए।
मैंने तुरंत उनकी बात को ध्यान से सुना और अपने स्तर से समाधान कराने का प्रयास शुरू कर दिया।
इसके लिए मैंने DTO साहब, मुफ़स्सिल थाना प्रभारी, टाउन थाना प्रभारी और Traffic DSP साहब से बात की।
साथ ही, सभी जगह आवेदन भी दे दिया गया है ताकि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई हो सके।
मैं हमेशा अपने क्षेत्र के मेहनतकश भाईयों की आवाज़ बनकर उनके हक और रोज़ी-रोटी की रक्षा करता रहूँगा।