सरायकेला: कुकड़ू प्रखंड में बीते छह दिनों से अंचलाधिकारी (सीओ) का पद खाली पड़ा है। वर्तमान सीओ सत्येंद्र नारायण पासवान का 31 जुलाई 2025 को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने कटकमदाग, हजारीबाग में तबादला कर दिया गया है। लेकिन अब तक उनके स्थान पर कुकड़ू अंचल में किसी नए पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस कारण अंचल कार्यालय में जाति, आवासीय, आय सहित अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करने वाले सैकड़ों लोग परेशान हैं। कई मामलों की जांच और सत्यापन भी रुकी हुई है, जिससे प्रखंड क्षेत्र के छात्र, प्रतियोगी परीक्षार्थी और जरूरतमंद लोग खासे परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और शैक्षणिक प्रवेश में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कुकड़ू अंचल में नए सीओ की पदस्थापना की जाए, ताकि जनसुविधाओं से जुड़ा कार्य फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सके।