सरायकेला : कुकड़ू प्रखंड के सिरुम तथा बड़ालापांग गांव में रविवार अहले सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों के अनुसार, हाथी ने गांव में घुसते ही कई घरों और दरवाजों को नुकसान पहुंचाया, साथ ही खेतों में लगे फसलों को भी रौंद डाला। घटना में सबसे अधिक नुकसान चितरंजन हालदार को हुआ, जिनका घर और आटा पिसाई मशीन हाथी के हमले में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अमित मुखर्जी, वार्ड सदस्य तारामनी सिंह, अनंत कुमार धन और शंकर महतो के घरों के दरवाजे भी हाथी ने तोड़ दिए। शंकर महतो के घर में रखे धान का भी नुकसान हुआ है। इसी क्रम में विनय दत्त के टमाटर और आलू को हाथी ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया। वहीं बड़ालापांग गांव में चित्तारंजन महतो के राशन दुकान को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। लोगों ने रातभर जागकर अपनी सुरक्षा की कोशिश की। भाजपा युवा नेता सुमन मुखर्जी ने वन विभाग से जल्द से जल्द हाथी को क्षेत्र से भागने और पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की मांग की है। इधर, घटना के बाद वन विभाग की चुप्पी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हाथी की सक्रियता की जानकारी पहले से थी, बावजूद इसके विभाग ने कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया। जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ा। हालांकि कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों के द्वारा घर या फ़सल को क्षतिग्रस्त किए जाने का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कई गांवों में जंगली हाथियों ने घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है।