सिल्ली (अबधेश महतो): सोनाहातू प्रखंड के सोनाहातू एवं जामुदाग सीएलएफ कार्यालयों में बुधवार को महिला स्वयं सहायता समूहों की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों सीएलएफ द्वारा वर्ष भर की आर्थिक प्रगति और गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। सभा में बताया गया कि सोनाहातू सीएलएफ को वर्ष भर में 5,12,100 रूपये का लाभ हुआ, जबकि जामुदाग सीएलएफ ने 9,35,432 रुपये का मुनाफा कमाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गलऊ पंचायत की मुखिया सावना महली ने महिला समूहों के कार्यों और स्वरोजगार की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ये समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जेएसएलपीएल के बीपीएम सुनील कुमार राणा ने लेखा-जोखा की जांच की और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। इस मौके पर रुडसेट सिल्ली से अनिल कुमार, समाजसेवी धनु नाग, ललित कुमार, लखिन्द्र मुंडा, हीरालाल महतो, दीपक कुम्हार, पूनम देवी, करूणा देवी, अध्यक्ष गीता देवी, सचिव रीता महतो, शिला देवी, कोषाध्यक्ष सनोका देवी, प्रथमी देवी समेत कई सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन सोनाहातू सीएलएफ में उमा देवी तथा जामुदाग सीएलएफ में वृहस्पति देवी ने किया। कार्यक्रम के समापन पर जेंडर सीआरपी की ओर से बाल विवाह की कुप्रथा पर एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।