सिल्ली (अबधेश महतो) : सोनाहातू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत बारेंदा पंचायत के चरकुडीह गांव में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बुधवार सुबह गांव की निवासी बारणी देवी, पति सीमन्तन महतो का कच्चा मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया। घर के गिरने से पीड़ित परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत की मुखिया सुभद्रा देवी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, स्थिति का जायज़ा लिया और तत्काल कागजी प्रक्रिया शुरू करवाई। साथ ही, सरकारी मुआवज़ा दिलाने का भरोसा भी दिया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण इलाके में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि आपदा राहत के तहत प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जाए।