सरायकेला: जिला कांग्रेस कमिटी, सरायकेला-खरसावां ने कपाली नगर अध्यक्ष पद पर शानूर रहमान उर्फ एसपी भाई की नियुक्ति की है। इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार पांडे ने उन्हें बुधवार को कांग्रेस कैंप कार्यालय, आदित्यपुर में नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान नवनियुक्त कपाली नगर अध्यक्ष शानूर रहमान ने जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार पांडे के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को वे पूर्ण निष्ठा, प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे। उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने और जनसमस्याओं को मुखर रूप से उठाने की प्रतिबद्धता भी जताई। इस मौके पर कई कार्यकर्ता और कांग्रेस समर्थक उपस्थित रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नई नियुक्ति का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।