सरायकेला : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (एसएसजी) 2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को कुकड़ू प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने की। इस अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सरायकेला-खरसावां के जिला समन्वयक श्याम चरण प्रमाणिक ने प्रतिभागियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों, प्राथमिकताओं और मूल्यांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांवों की रैंकिंग अब जनसहभागिता, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन और खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) जैसे मानकों पर आधारित होगी।
कार्यशाला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुनील बाखला ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ढांचों की तकनीकी स्थिति पर जानकारी साझा की। वहीं, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रखंड समन्वयक देशबंधु महतो ने फील्ड स्तर की चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान जनजागरूकता अभियान तेज करने, पंचायत स्तर पर अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत करने, और रैंकिंग सुधारने के लिए ठोस रणनीति अपनाने पर जोर दिया गया। मौके पर प्रभारी बीपीआरओ धरनी प्रमाणिक,कई मुखिया, जल सहिया एवं अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे।