चांडिल: सिंहभूम कॉलेज चांडिल के छात्रों ने सत्र 2024-25 में ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली राशि में हो रही अनियमितता को लेकर शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन की कॉलेज कमेटी के तत्वावधान में सौंपा गया। कॉलेज कमेटी के कोषाध्यक्ष समीर कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि कई छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एसटी और एससी वर्ग के कुछ छात्रों को लगभग तीन-चार महीने पहले ही छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक खातों में प्राप्त हो गई थी। लेकिन अभी तक ओबीसी वर्ग के छात्रों को यह राशि नहीं मिली है, जिससे उनकी पढ़ाई में आर्थिक अड़चन उत्पन्न हो रही है।
इस समस्या को गंभीरता से उठाते हुए कॉलेज प्राचार्य की अनुपस्थिति में कॉलेज इंचार्ज जेके सिंह को यह ज्ञापन सौंपा गया, ताकि छात्रों को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान कॉलेज कमेटी के सचिव राजा प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष समीर महतो, सदस्य सत्यजीत प्रमाणिक, मृत्युंजय महतो, अमृत सहित अन्य साथी उपस्थित थे।