सरायकेला: ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर चोरी मामले में ईचागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तकनीकी और मानवीय प्रयासों के संयुक्त अनुसंधान के बाद ईचागढ़ पुलिस ने चोरी किए गए ट्रैक्टर को बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मामला ईचागढ़ थाना कांड संख्या 43/2025, दिनांक 02 जून 2025 से जुड़ा है। इस कांड में ग्राम लेपाटांड़ निवासी किशोर उरांव ने ट्रैक्टर संख्या JH06T 5157 की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के नौराडीह गांव से अभियुक्त तपानंद मंडल (23 वर्ष), पिता कृष्णापदो मंडल को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से चोरी किया गया ब्लू रंग का सोनालिका ट्रैक्टर (इंजन नं. 3100FLU44A1392760F18, चेसिस नं. BZJSP1407253SM) बरामद किया गया। बरामद ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर लिया गया है। वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। छापामारी दल में ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय, सब इंस्पेक्टर महाती सिंकु, सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार तिवारी, हवलदार राजेश कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।