रांची: आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने स्पष्ट किया है कि पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने किसी भी अन्य विधानसभा, जिला या राज्य से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है। उन्होंने इस संबंध में कुछ मीडिया संस्थानों में चल रही खबरों को भ्रम फैलाने वाला दुष्प्रचार बताया। डॉ. भगत ने कहा कि विरोधी लगातार सुदेश महतो की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सुदेश महतो के बढ़ते जनाधार से घबराकर विरोधी अफवाहों का सहारा ले रहे हैं और साजिश के तहत ऐसे झूठे दावे फैला रहे हैं।
डॉ. भगत ने यह भी जानकारी दी कि पार्टी के विधि प्रकोष्ठ को निर्देश दिए गए हैं कि यदि सुदेश महतो के नाम से किसी ने कहीं फर्जी आवेदन किया है, तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सुदेश महतो से जुड़ा एक वीडियो एडिट कर वायरल किया गया था, जिसकी शिकायत पर राज्य के कई थानों में प्राथमिकी दर्ज करवाई जा चुकी है। डॉ. भगत ने मीडिया से भी अपील की कि ग़लत तथ्यों के प्रचार से बचें और विश्वसनीयता की मर्यादा बनाए रखें।