सरायकेला (गुलाम रब्बानी): आज 14 जून है। आज ही के दिन छह वर्ष पूर्व 14 जून 2019 को सरायकेला-खरसावां जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकड़ू सफ्ताहिक हाट बाजार में नक्सलियों ने कायरता पूर्ण रवैया अपनाते हुए तिरुलडीह थाना के पांच जवानों पर पीछे से वार कर बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। ये घटना उस वक्त घटी थी जब पुलिसकर्मी, गस्ती से लौटने के बाद कुकड़ू साप्ताहिक हाट के पास एक दुकान पर शाम के वक्त कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे, तभी पहले से घात लगाये बैठे नक्सलियों ने तबातोड़ हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर उनके हथियार लूट ले गए थे। नक्सलियों ने पहले जवानों पर भुजाली से हमला किया था, फिर पुलिसकर्मियों के ही हथियार लूट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में तिरुलडीह थाना का ड्राइवर सुखलाल कुदादा ने जंगल में भागकर अपनी जान बचाई थी और देर रात तिरुलडीह थाना आये थे। घटना के दिन सरायकेला-खरसावां जिले के तत्कालीन एसपी चंदन कुमार सिन्हा छुट्टी पर थे। वहीं उनकी जगह जमशेदपुर के तत्कालीन एसपी प्रभात कुमार चार्ज में थे। वहीं 09 जून 2019 को तिरुलडीह के तत्कालीन थाना प्रभारी महावीर उरांव को एसपी चंदन सिंहा ने कार्य में लापरवाही बरतने और शराब पीकर बैठक में शामिल होकर हंगामा मचाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। वहीं तिरुलडीह थाना में कुल आठ पुलिसकर्मी ही तैनात थे।
(घटनास्थल)
ये पुलिसकर्मी हुए थे शहीद, देर रात शवों को उठाया गया था
कुकड़ू साप्ताहिक हाट में 14 जून 2019 को हुए इस नक्सली घटना में एएसआइ गोवर्धन पासवान, एएसआइ मनोधन हांसदा, आरक्षी धनेश्वर महतो, आरक्षी डिब्रू पूर्ति और आरक्षी युधिष्ठिर मलुवा शहीद हो गए थे। देर रात इनके शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
ये हथियार लूटे गये थे नक्सली, आजतक नहीं हुआ बरामद
1. पिस्तौल (बट नंबर 100, आर्सनल नंबर-18452927), 35 गोली, मोबाइल, पर्स
2. पिस्तौल (बट नंबर 88, आर्सनल नंबर-16245781), 35 गोली, मोबाइल, पर्स।
3. इंसास (बट नंबर 22, आर्सनल नंबर-16814708), 50 गोली, एक मैगजीन,पर्स और मोबाइल।
4. इंसास (बट नंबर 220, आर्सनल नंबर-18076745), 200 गोली, पांच मैगजीन, पर्स और मोबाइल।
5. इंसास (बट नंबर198, आर्सनल नंबर-18075779), 200 गोली, पांच मैगजीन, पर्स और मोबाइल।
गश्ती वाहन टाटा सूमो से मोटोरोला कंपनी का वायरलेस सेट (एजेडएम 25 केएचएफ 9 एए 5, एसएल नंबर-103 टीएचवाईएम 141)
(घटनास्थल की पास की बंद दुकान)
घटनास्थल के समीप का दुकान आजतक है बंद
कुकड़ू हाट के समीप पुलिस के जवान कॉल ड्रिंक पी रहे थे। इसी बीच अचानक धावा बोल कर नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार कर सभी हथियार छीनकर ले गए। वहीं घटनास्थल के पास की कोल्ड ड्रिंक दुकान आजतक बंद ही है। उक्त दुकान को बंद कर दूकानदार ने अन्य जगह पर दुकान शिफ्ट कर लिया है। वहीं कुकड़ू हाट में हुई नक्सली घटना को याद करते हुए आज भी लोग अंदर से सहम जाते हैं।
घटना की हुई एनआईए जांच, ये निकली रिपोर्ट
इस घटना की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को दिया गया था। जहां एनआइए ने केस को 13 दिसंबर 2020 को टेकओवर करते हुए एनआइए की विशेष अदालत ने 18 नक्सलियों पर आरोप पत्र दाखिल था। इस मामले में अबतक दर्जन भर नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। घटना का मास्टरमाइंड हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक ने झारखंड पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। और वर्तमान में वो हजारीबाग ओपन जेल में बंद हैं। लेकिन, पुलिस प्रशासन अबतक जवानों से लुटे हथियार को बरामद नही कर पायी है। एनआइए के जांच के अनुसार कुकड़ू सफ्ताहिक हाट में पुलिसकर्मियों पर हमले की योजना सेंट्रल कमेटी सदस्य अनल दा के नेतृत्व में हमले के एक माह पहले बनाई गई थी। इस घटना के एक दिन पहले अरहंजा जंगल में अंतिम रूप दिया गया था। जहां नक्सलियों ने हमले का पूर्वाभ्यास किया था। हमले के पीछे मूल उद्देश्य था पुलिस जवानों का हथियार लूटना और एक साथी नक्सली प्रदीप स्वांसी की हत्या का बदला लेना था।
आज तिरुलडीह थाना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कुकड़ू नक्सली घटना के छह साल पूरे होने पर शहीद जवानों को तिरुलडीह थाना में याद किया जायेगा। उनकी शहादत की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तिरुलडीह थाना परिसर में किया गया है। तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार समेत थाना के पुलिसकर्मी पांच वीर जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।