सरायकेला : सरायकेला जिले के खरसावाँ थाना क्षेत्र के कुचाई गांव के समीप निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से 2 जून 2025 की रात 59 पीस गैल्वनाइज्ड चेकर प्लेट, जिनका कुल वजन लगभग 4 टन था, चोरी होने की घटना ने पुलिस को तुरंत हरकत में ला दिया। खरसावाँ थाना में कांड संख्या 46/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल छह अपराधियों को धर दबोचा और चोरी का सामान बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरेश महतो (35 वर्ष, बोरडीह, खरसावाँ), मिथुन ज्योतिषी (36 वर्ष, गटुसाई, अंजनीनगर, सरायकेला), कर्नल गद्दाफी उर्फ कर्नल (बेहरासाई, खरसावाँ), शेख शाहजहाँ उर्फ काली (34 वर्ष, गोंदपुर, खरसावाँ), चंदमोहन बंकिरा उर्फ पांडु (25 वर्ष, खमारडीह, खरसावाँ), और संजीव बिरुवा उर्फ बुडीवली (23 वर्ष, असुरा, झीकपानी, पश्चिम सिंहभूम) शामिल हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी गई 4 टन गैल्वनाइज्ड चेकर प्लेट, चोरी में प्रयुक्त टाटा योगा (पिक-अप) वाहन, चार मोबाइल फोन और 4,000 रुपये नकद बरामद किए।
पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य अभियुक्त सुरेश महतो का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ खरसावाँ और गम्हरिया थानों में चोरी, डकैती, और अन्य गंभीर धाराओं में पांच मामले दर्ज हैं। वहीं, मिथुन ज्योतिषी के खिलाफ भी सरायकेला थाना में चोरी से संबंधित एक मामला दर्ज है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, खरसावाँ थाना प्रभारी गौरव कुमार और सरायकेला थाना के पु.अ.नि. रामरेखा पासवान ने किया। उनके साथ खरसावाँ थाना की सेट-01, रिजर्व गार्ड और तकनीकी शाखा, सरायकेला-खरसावाँ की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए एसआईटी की प्रशंसा की और कहा कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।