ईचागढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर सरायकेला जिले के ईचागढ़ प्रखंड के कुदालोंग गांव में ईचागढ़ वाड़ी परियोजना और ईचागढ़ वाड़ी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कल्पना उरांव और सोमवारी उरांव ने आमटांड़ टोला में आंवला का पौधा रोपकर वृक्षारोपण की शुरुआत की।
एफपीओ के सचिव निवारण कालिंदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण और पेड़ों का संरक्षण जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचाव का एक प्रभावी तरीका है। यह केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि जागरूकता का प्रतीक है, क्योंकि हमारा जीवन वृक्षों, जल, मिट्टी और स्वच्छ हवा पर निर्भर है। उन्होंने जोर दिया कि वृक्षारोपण का छोटा-सा कदम भविष्य की पीढ़ियों के लिए फल, छाया और ऑक्सीजन सुनिश्चित करता है।
कार्यक्रम में अभिभूषण जोवनी, दीनबन्धु महतो, आशुतोष महतो, विभीषण मांझी, सुदन मांझी, निदेश ब्रॉन, भरत उरांव, सनातन मांझी, निरंजन मांझी और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।