नई दिल्ली/अहमदाबाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए IPL 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती। इस ऐतिहासिक जीत पर दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में बधाई दी, जिसमें उन्होंने RCB के लोकप्रिय नारे ‘ई साला कप नमदे’ का जिक्र किया।
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “🏆#Virat जीत के लिए Patience ज़रूरी है! इस मजेदार और उत्साहपूर्ण संदेश ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी।
साथ ही, दिल्ली पुलिस ने इस मौके का उपयोग नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए भी किया। उन्होंने अपील की कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दी जाए और अभिभावकों से इस नियम का पालन करने का अनुरोध किया।
मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली की 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी शामिल थी। जवाब में पंजाब किंग्स 184/7 पर सिमट गई। क्रुणाल पांड्या (2/17) और भुवनेश्वर कुमार (2/38) की शानदार गेंदबाजी ने RCB की जीत सुनिश्चित की।
इस जीत ने RCB प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया और पूरे देश में ‘ई साला कप नमदे’ का नारा गूंज उठा। दिल्ली पुलिस का यह संदेश न केवल खेल के प्रति उत्साह को दर्शाता है, बल्कि सड़क सुरक्षा और कानून के प्रति जागरूकता का भी प्रतीक बना।